scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय रिजर्व बैंक की MPC की बैठक 7 से 9 अक्टूबर तक होगी

भारतीय रिजर्व बैंक की MPC की बैठक 7 से 9 अक्टूबर तक होगी

सरकार ने एमपीसी में तीन सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. तीन जाने माने अर्थशास्त्रियों अशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को एमपीसी का सदस्य नियुक्त किया गया है.

Text Size:

मुंबई: सरकार की तरफ से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि समिति की अगली बैठक सात अक्ट्रबर से शुरू होगी.

रिजर्व बैंक ने 28 सितंबर को एमपीसी की बैठक को आगे के लिये टाल दिया था. समिति में स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति में देरी के कारण बैठक को आगे टालना पड़ा.

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी वक्तव्य में कहा, ‘… मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 7 से 9 अक्ट्रबर 2020 को तय की गई है.’

सरकार ने एमपीसी में तीन सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. तीन जाने माने अर्थशास्त्रियों अशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को एमपीसी का सदस्य नियुक्त किया गया है.

इन सदस्यों की नियुक्ति चेतन घाटे, पामी दुआ, रविन्द्र ढोलकिया के स्थान पर की गई है. इनकी नियुक्ति एमपीसी में 29 सितंबर 2016 को चार साल के लिये की गई थी.


यह भी पढ़ें: बेंगलुरू को कुछ ही समय में मिल सकता है दूसरा एयरपोर्ट लेकिन कुछ बाधाओं को दूर करना होगा


 

share & View comments