scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतमोदी सोमवार को सरकारी विभागों में नई भर्तियों के लिए 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

मोदी सोमवार को सरकारी विभागों में नई भर्तियों के लिए 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 71,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

पीएमओ ने बताया कि इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तीकरण में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

ये नियुक्तियां विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों और विभागों के लिए की जा रही है।

पीएमओ ने कहा कि देशभर से चयनित ये लोग केंद्रीय गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments