scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमोदी संभवत: 28 अक्टूबर को आर्सेलरमित्तल के हजीरा संयंत्र की विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे

मोदी संभवत: 28 अक्टूबर को आर्सेलरमित्तल के हजीरा संयंत्र की विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: शुक्रवार (28 अक्टूबर) को गुजरात में आर्सेलरमित्तल के हजीरा इस्पात संयंत्र की विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 28 अक्टूबर, 2022 को आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया के हजीरा संयंत्र की विस्तार परियोजना के लिए भूमि पूजन में मुख्य अतिथि हैं।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आर्सेलरमित्तल की कार्यकारी चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य मित्तल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में सरकार और कंपनी के अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।

एएमएनएस इंडिया लक्जमबर्ग की आर्सेलरमित्तल और जापान के निप्पॉन स्टील के बीच 60:40 का संयुक्त उद्यम है। 2019 में दो विदेशी इकाइयों ने हजीरा में स्थित एस्सार स्टील लिमिटेड संयंत्र का अधिग्रहण पूरा किया था। बाद में इसका नाम बदलकर एएमएनएस इंडिया कर दिया।

एएमएनएस ने छह अक्टूबर को कहा था कि उसे राज्य की राजधानी अहमदाबाद से लगभग 275 किलोमीटर दूर हजीरा में स्थित संयंत्र के विस्तार के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments