scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमोबिक्विक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.6 करोड़ रुपये का घाटा

मोबिक्विक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.6 करोड़ रुपये का घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 3.59 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी पिछले महीने ही बाजार में सूचीबद्ध हुई है।

कंपनी को जुलाई-सितंबर 2023 में छह करोड़ रुपये का एकल लाभ हुआ था।

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को मंगलवार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 294 करोड़ रुपये हो गई। जुलाई-सितंबर 2023 में यह 207 करोड़ थी।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में कुल व्यय भी बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह 196 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने विकास के अगले चरण के लिए कारोबार में निरंतर निवेश करने से वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3.59 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है।

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक उपासना ताकू ने कहा, ‘‘ कंपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और नवीन उत्पादों को पेश कर वृद्धि तथा लाभप्रदता के बीच संतुलन बनाने पर काम करना जारी रखे हुए है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments