scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगणतंत्र दिवस परेड में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी एमएनआरई की झांकी

गणतंत्र दिवस परेड में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी एमएनआरई की झांकी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करने वाली एक झांकी प्रदर्शित की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक बयान में कहा कि यह जीवंत प्रदर्शन भारत के उभरते ऊर्जा परिदृश्य की झलक पेश करेगा तथा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश की अभूतपूर्व प्रगति को दर्शाएगा।

बयान में कहा गया कि झांकी मुख्य रूप से एमएनआरई कार्यक्रमों के साथ ही महत्वाकांक्षी पहल प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर केंद्रित होगी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments