आइजोल, 28 फरवरी (भाषा) मिजोरम के राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 12 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई।
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा की तरफ से सोमवार को विधानसभा में पेश राज्य आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट 2021-22 में यह आंकड़ा दिया गया है। इसके मुताबिक, वर्ष 2020-21 में मिजोरम का जीएसडीपी 20,369.33 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि वर्ष 2019-20 में यह 18,033.61 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह जीएसडीपी में 12.95 प्रतिशत वृद्धि दर्ज किए जाने की उम्मीद है।
आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक, स्थिर मूल्य पर सकल राज्य मूल्य-वर्द्धित (जीएसवीए) में भी 2011-12 से लेकर 2020-21 के दौरान सालाना 12.15 प्रतिशत की औसत वृद्धि दर्ज की गई है।
रिपोर्ट कहती है कि वित्त वर्ष 2020-21 में कृषि एवं संबंधित गतिविधियों समेत बुनियादी क्षेत्र ने जीएसवीए में 25.93 प्रतिशत का योगदान दिया जबकि उद्योग क्षेत्र का अंशदान 26 फीसदी रहा।
आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय 2.09 लाख रुपये रहने का अनुमान है जबकि उसके एक साल पहले यह 1.87 लाख रुपये रहा।
भाषा
भी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.