scorecardresearch
Monday, 16 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमित्सुबिशी इलेक्ट्रिक महाराष्ट्र में 220 करोड़ रुपये निवेश करेगी

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक महाराष्ट्र में 220 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी भारतीय सहायक कंपनी के जरिए महाराष्ट्र में एक नया कारखाना स्थापित करने के लिए 220 करोड़ रुपये (3.1 अरब येन) का निवेश करेगी।

नई फैक्ट्री महाराष्ट्र में पुणे के पास स्थापित की जाएगी। मित्सुबिशी की सहायक कंपनी मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया इनवर्टर और अन्य फैक्ट्री ऑटोमेशन (एफए) नियंत्रण प्रणाली के उत्पादों का विनिर्माण करेगी।

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसके नए कारखाने में दिसंबर 2023 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

नया दो मंजिला कारखाना पुणे के पास 40,000 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments