नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) पैकेजिंग समाधान प्रदाता मित्सु केम प्लास्ट ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 125 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा दस्तावेज जमा कराए हैं।
बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, आगे जारी होने वाले निर्गम में ’10 रुपये के अंकित मूल्य के कुल 12,500 लाख रुपये तक के इक्विटी शेयर’ शामिल हैं। इस निर्गम से प्राप्त पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कंपनी की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
महाराष्ट्र स्थित इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 11.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इस अवधि में कंपनी ने 259 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की है।
महाराष्ट्र में इसकी तीन विनिर्माण इकाइयां हैं जिनकी कुल स्थापित क्षमता सालाना 22,857 टन है।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.