scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतग्रामीण विकास मंत्रालय का पतंजलि के साथ समझौता, महिला एसएचजी को मिलेगी विपणन सहायता

ग्रामीण विकास मंत्रालय का पतंजलि के साथ समझौता, महिला एसएचजी को मिलेगी विपणन सहायता

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बुधवार को पतंजलि आयुर्वेद के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के उत्पादों के विपणन में मदद दी जाएगी।

समझौते के अनुसार पतंजलि आयुर्वेद महिला एसएचजी के उत्पादों का विपणन करेगी और उन्हें ऐसे उत्पादों के डीलरशिप तथा वितरण के अवसर भी देगी।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में यह समझौता हुआ। समझौते पर मंत्रालय की ओर से अपर सचिव चरणजीत सिंह और पतंजलि की ओर से दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के महासचिव आचार्य बालकृष्ण ने हस्ताक्षर किए।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एसएचजी से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को कम से कम एक लाख रुपये प्रति वर्ष की आय दिलाने में मदद करने के लिए यह समझौता किया गया है।’’

समझौते के अनुसार, मंत्रालय ने अपने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के लिए पतंजलि को राष्ट्रीय संसाधन संगठन (एनआरओ) के रूप में मान्यता दी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments