नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) गोवा में खनन गतिविधियां छह साल बाद फिर शुरू हो गई हैं। विविध कारोबार क्षेत्र में सक्रिय वेदांता लिमिटेड ने बिचोलिम खनिज ब्लॉक में खनन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उच्चतम न्यायालय की तरफ से 88 खनन पट्टों को रद्द कर दिए जाने के बाद मार्च, 2018 में गोवा में खनन कार्य रुक गया था। इसके बाद से बिचोलिम खनिज ब्लॉक चालू होने वाली पहली नीलामी में मिली खदान है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘समावेशी विकास के एक नए युग की शुरुआत करते हुए वेदांता-सेसा गोवा ने गोवा में बिचोलिम खनिज ब्लॉक-ब्लॉक 1 में खनन कार्य शुरू किया।’’
वेदांता लिमिटेड 2022 में इस खनन ब्लॉक के लिए हुई नीलामी में सफल बोलीदाता बनकर उभरी थी। करीब 485 हेक्टेयर में फैले बिचोलिम खनन ब्लॉक के लिए वेदांता ने 63.55 प्रतिशत राजस्व के साथ सबसे अधिक बोली लगाई थी।
कंपनी के अनुसार, बिचोलिम खनिज ब्लॉक 2018 में लगी पाबंदी के बाद चालू होने वाली पहली नीलाम खदान है।
सेसा गोवा-वेदांता लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नवीन जाजू ने कहा, ‘‘बिचोलिम में लौह अयस्क खनन की शुरुआत एक बेहद अहम घटनाक्रम है और यह गोवा के लोगों की प्रगति और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते खोलता है। हम कॉरपोरेट जवाबदेही और पर्यावरण प्रबंधन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं।’’
पिछले साल वेदांता ने नीलामी के जरिये गोवा में कुडनेम खनिज ब्लॉक भी हासिल किया था।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.