scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअर्थजगतमिगसन लखनऊ में रियल एस्टेट परियोजना में करेगी 426 करोड़ का निवेश

मिगसन लखनऊ में रियल एस्टेट परियोजना में करेगी 426 करोड़ का निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी मिगसन ग्रुप लखनऊ में रियल एस्टेट परियोजना के विकास पर 426 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह शहर में मेदांता से जमीन खरीदने के बाद मिगसन लखनऊ सेंट्रल परियोजना शुरू करेगी। परियोजना के तहत खुदरा क्षेत्र और स्टूडियो अपार्टमेंट विकसित किए जाएंगे। परियोजना को रेरा (रियल एस्टेट नियामकीय प्राधिकरण) से मंजूरी मिल गयी है।

बयान के अनुसार, मिगसन लखनऊ सेंट्रल शहर में शहीद पथ पर स्थित है और लगभग 20,239 वर्ग मीटर में फैला हुई है। जमीन पूरी तरह से कंपनी की है।

मिगसन ग्रुप के प्रबंध निदेशक यश मिगलानी ने कहा, ‘‘ लखनऊ में यह हमारी दूसरी वाणिज्यिक परियोजना है। इस परियोजना में हम 426 करोड़ रुपये निवेश करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पहली परियोजना, मिगसन जनपथ बेहद सफल रही है…। हम मिगसन सेंट्रल के साथ इस प्रदर्शन को फिर से दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

कंपनी परियोजना के लिए वित्तपोषण अपने स्वयं के संसाधनों के साथ-साथ ग्राहकों के माध्यम से करेगी। इसे विभिन्न चरणों में 36 महीने में पूरा किये जाने का लक्ष्य है। पहले चरण के तहत संपत्ति 2027 में खरीदारों को सौंप दी जाएगी।

कंपनी अबतक रियल एस्टेट क्षेत्र में 40 से अधिक परियोजनाएं पूरी कर चुकी है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments