scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतमाइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में चौथा डाटा केंद्र स्थापित करेगी

माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में चौथा डाटा केंद्र स्थापित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को कहा कि वह भारत में अपना चौथा डाटा केंद्र हैदराबाद में स्थापित करेगी और उम्मीद है कि 2025 तक इसे चालू कर दिया जाएगा।

कंपनी इसके अलावा पुणे, मुंबई और चेन्नई में तीन केंद्र स्थापित कर चुकी है।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आगे चलकर यह भारत में हमारा सबसे बड़ा डाटा केंद्र होगा। हम इसे हैदराबाद में स्थापित कर रहे हैं। आमतौर पर इस तरह के बुनियादी ढांचे को बनाने में 24 महीने लगते हैं। इस डाटा केंद्र के 2025 तक चालू होने का अनुमान है।’’

उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में डाटा केंद्र की क्षमता को दोगुना कर दिया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments