scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ नडेला

प्रधानमंत्री मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ नडेला

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक के बाद मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट की भारत में महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं पर खुशी जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में कहा, ‘‘सत्य नडेला, आपसे मिलकर वास्तव में खुशी हुई। भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। आपके साथ बैठक में प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष और कृत्रिम मेधा (एआई) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना भी अद्भुत था।’’

नडेला ने इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘भारत को एआई-फर्स्ट बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में हमारे निरंतर विस्तार पर एक साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि इस एआई मंच पर बदलाव से हर भारतीय को लाभ होगा।’’

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments