scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएमजी मोटर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचे के विकास के लिए नए उपक्रम की घोषणा की

एमजी मोटर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचे के विकास के लिए नए उपक्रम की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) एमजी मोटर इंडिया ने बिजली से चलने वाले वाहनों की चार्जिंग के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने की खातिर नए उपक्रम ‘एमजी चार्ज’ की घोषणा की है, इसका उद्देश्य भारतभर के आवासीय इलाकों में 1,000 दिन के भीतर 1,000 चार्जर लगाना है।

एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत कंपनी एक हजार एसी फास्ट, टाइप 2 चार्जर लगाएगी जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आमतौर पर उपयोग में लाया जाता है।

एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, ‘‘भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए परिवेश बढ़ाने के अपने मिशन की दिशा में एमजी लगातार काम कर रहा है। ‘एमजी चार्ज’ सुविधा बढ़ाएगा और ग्राहकों की वाहनों की चार्जिंग संबंधी चिंता को दूर करेगा जिससे अधिक लोग ईवी जीवनशैली अपनाने को प्रेरित होंगे।’’

भाषा

मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments