scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेशअर्थजगतमेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की चेयरपर्सन अमीरा शाह नैटहेल्थ की अध्यक्ष चुनी गईं

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की चेयरपर्सन अमीरा शाह नैटहेल्थ की अध्यक्ष चुनी गईं

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) स्वास्थ्य सेवा उद्योग निकाय नैटहेल्थ ने बृहस्पतिवार को कहा कि मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की प्रवर्तक (प्रमोटर) और कार्यकारी चेयरपर्सन अमीरा शाह वर्ष 2025-2026 के लिए उसकी नई अध्यक्ष बनायी गई हैं।

शाह ने मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई की जगह ली है।

नैटहेल्थ की वार्षिक आम बैठक वर्ष 2025 में घोषित नए नेतृत्व के तहत अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी को नेटहेल्थ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है।

नैटहेल्थ ने कहा कि इसी तरह, पॉली मेडिक्योर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिमांशु बैद को उपाध्यक्ष चुना गया है जबकि क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड के समूह प्रबंध निदेशक वरुण खन्ना को सचिव और रोश डायग्नॉस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के भारत और पड़ोसी बाजारों के प्रबंध निदेशक ऋषभ गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

वहीं महासचिव सिद्धार्थ भट्टाचार्य रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने, ‘रिजनल चैप्टर’ के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा अंशधारकों को एकजुट करने और भारत में स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देने के लिए नीति निर्माताओं के साथ मिलकर काम करने में नैटहेल्थ सचिवालय का नेतृत्व करते रहेंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments