scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमेटावर्स, प्रतिभा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए ट्रांसलूसिया, सुनोवाटेक में करार

मेटावर्स, प्रतिभा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए ट्रांसलूसिया, सुनोवाटेक में करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) ट्रांसलूसिया और प्रौद्योगिकी कंपनी सुनोवाटेक इंडिया ने ‘मेटावर्स और प्रतिभा पारिस्थितिकी तंत्र’ बनाने के लिए समझौता किया है।

इस संबंध में जारी बयान में कहा गया कि थाईलैंड की ट्रांसलूसिया ने तीन अरब डॉलर की ‘वर्चुअल दुनिया’ बनाने के लिए मेटावर्स घटकों के साथ एक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने को लेकर वैश्विक स्तर पर भागीदारी की है।

इस समझौते के तहत सुनोवाटेक…..ट्रांसलूसिया मेटावर्स के लिए 3डी संपत्ति, परिवेश और मॉड्यूल बनाने को लेकर उत्पादन केंद्र के रूप में काम करेगी।

बयान के अनुसार, यह साझेदारी एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में योगदान करने के लिए संबंधित मेटावर्स प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता वाले प्रमुख व्यवसायों और स्टार्टअप को भी एक साथ लाएगी।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments