कोलकाता, 15 फरवरी (भाषा) कोलकाता स्थित प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी मर्लिन ग्रुप ने ‘एफ रेजिडेंस’ के तहत शहर में ब्रांडेड लक्जरी आवासीय परियोजना शुरू करने के लिए वैश्विक लाइफस्टाइल नेटवर्क फैशन टीवी (एफटीवी) के साथ साझेदारी की है।
मर्लिन समूह ने कहा कि राजारहाट-न्यू टाउन में 900 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्देश्य कोलकाता में वैश्विक लक्जरी जीवन स्तर लाना है। समूह ने कहा कि यह परियोजना पोलैंड, बाली, दुबई, तुर्किये, बैंकॉक और सिंगापुर के साथ ही पुणे, चंडीगढ़, मुंबई और लुधियाना जैसे प्रमुख भारतीय शहरों के उच्च-स्तरीय आवासों के बराबर होगी।
फैशन टीवी इस परियोजना में तकनीकी विशेषज्ञता देगी।
मर्लिन ग्रुप के प्रबंध निदेशक साकेत मेहता ने कहा, “यह परियोजना पूर्वी भारत में शहरी जीवन स्तर को ऊपर उठाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। कोलकाता के महत्वाकांक्षी निवासी वैश्विक रूप से प्रेरित डिजायन और सुविधाओं की तलाश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि यह मर्लिन की पहली ब्रांडेड लक्जरी परियोजना है और कंपनी भविष्य में अन्य वैश्विक ब्रांड के साथ लाइसेंस और ब्रांड सहयोग की संभावनाएं तलाशना चाहती है।
फैशन टीवी के प्रबंध निदेशक काशिफ खान ने कहा कि यह परियोजना पूर्वी भारत के ब्रांडेड आवास क्षेत्र में एफटीवी के प्रवेश का प्रतीक है, और कंपनी की योजना कोलकाता में अपने जुड़ाव को केवल मर्लिन तक सीमित रखने की है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.