scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतविलय एवं अधिग्रहण सौदे नवंबर में 37 प्रतिशत घटकर 2.2 अरब डॉलर पर

विलय एवं अधिग्रहण सौदे नवंबर में 37 प्रतिशत घटकर 2.2 अरब डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) नवंबर का महीना विलय एवं अधिग्रहण (एमएंडए) सौदों के लिए काफी खराब साबित हुआ है।

ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में 2.2 अरब डॉलर के विलय एवं अधिग्रहण सौदे हुए। यह सालाना आधार पर मात्रा के लिहाज से 40 प्रतिशत तथा मूल्य के हिसाब से 37 प्रतिशत की गिरावट है।

हालांकि, समीक्षाधीन महीने में इस साल की सबसे अधिक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) आईं। यह पिछले 11 साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के अनुसार, विलय एवं अधिग्रण सौदों में 21 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ स्टार्टअप क्षेत्र इस तरह के सौदों में सबसे आगे रहा। वहीं करीब 100 सौदों में निजी इक्विटी (पीई) निवेश गतिविधियां 1.4 अरब डॉलर रहीं। यह मात्रा के हिसाब से 55 प्रतिशत तथा मूल्य के लिहाज से 32 प्रतिशत कम है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 119 सौदों में विलय एवं अधिग्रहण सौदे 2.2 अरब डॉलर रहे। नवंबर, 2021 की तुलना में यह मात्रा के हिसाब से 40 प्रतिशत तथा मूल्य के लिहाज से 37 प्रतिशत की गिरावट है।

एजेंसी के भागीदार शांति विजेता ने कहा कि यह स्थिति तब रही है जबकि नवंबर में इस साल किसी एक महीने में सबसे अधिक आईपीओ आए। यह पिछले 11 साल में सबसे अधिक है।

उन्होंने कहा कि विलय एवं अधिग्रहण और निजी इक्विटी सौदों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। इससे पता चलता है कि मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता के बीच वैश्विक निवेश सतर्कता का रुख अपना रहे हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments