मुंबई, 15 मई (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने अप्रैल-जून तिमाही में देश का कुल वस्तु निर्यात 3.3 प्रतिशत बढ़कर 113.7 अरब डॉलर हो जाने की उम्मीद जताई है।
एक्जिम बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का गैर-तेल निर्यात 10.9 प्रतिशत बढ़कर 99.2 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
हालांकि, बैंक ने कहा कि यह परिदृश्य सीमा शुल्क और व्यापार नीति से जुड़़ी वैश्विक अनिश्चितता, बढ़ते भू-आर्थिक विखंडन और लगातार भू-राजनीतिक तनाव के जोखिमों के अधीन है।
एक्जिम बैंक ने कहा, ‘‘भारत के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि विनिर्माण गतिविधि में अपेक्षित पुनरुद्धार, निर्यात ऑर्डर को पूरा करने, वर्तमान व्यापार वार्ता की अनुकूल संभावनाओं और भारत में अपेक्षित निरंतर समायोजन रुख का नतीजा हो सकती है।’’
इसने कहा कि कुल व्यापारिक निर्यात, गैर-तेल निर्यात और गैर-रत्न एवं आभूषण निर्यात में वृद्धि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी जारी रहने की संभावना है।
बैंक ने कहा कि उसने निर्यात में तिमाही आधार पर हुए बदलाव पर नजर रखने और पूर्वानुमान लगाने के लिए एक निर्यात-केंद्रित सूचकांक (ईएलआई) तैयार करने के लिए अपने स्तर पर एक मॉडल विकसित किया है।
ईएलआई देश के निर्यात के लिए नजरिये का आकलन करता है। इसे अनिवार्य रूप से देश के कुल उत्पाद एवं गैर-तेल निर्यात में तिमाही आधार पर वृद्धि का पूर्वानुमान लगाने के लिए एक प्रमुख संकेतक के रूप में विकसित किया गया है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.