scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होमदेशअर्थजगतमेल्विन मोसेस बोरोसिल रिन्यूएबल्स के सीईओ नियुक्त

मेल्विन मोसेस बोरोसिल रिन्यूएबल्स के सीईओ नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) बोरोसिल रिन्यूएबल्स के निदेशक मंडल ने मेल्विन मोसेस को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति दो दिसंबर, 2024 से प्रभावी होगी।

बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मोसेस इससे पहले यूपीएल कॉरपोरेशन में कार्यरत थे।

कंपनी ने कहा कि वह इससे पहले मेरिसेंट, जेनेका और सिंजेन्टा, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स से भी जुड़े रहे हैं।

शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, “निदेशक मंडल ने आज यानी 28 नवंबर, 2024 को आयोजित बैठक में मेल्विन मोसेस को कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (मुख्य प्रबंधकीय कार्मिक) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो दो दिसंबर, 2024 से प्रभावी होगा।”

मोसेस एके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मेकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक हैं और उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में सीनियर एग्जीक्यूटिव लीडरशिप प्रोग्राम भी पूरा किया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments