scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमेघालय के कृषि उत्पादकों की जीएसटी दर में कमी की मांग

मेघालय के कृषि उत्पादकों की जीएसटी दर में कमी की मांग

Text Size:

शिलांग, 10 मार्च (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को मेघालय की प्रमुख महिला कृषि उत्पादकों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की मौजूदा 18 प्रतिशत की दर को कम करने की मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया।

सीतारमण ने गुवाहाटी में बजट के बाद की बातचीत के हिस्से के रूप में तीन महिला कृषि-उत्पादकों दसुमरलिन मजाव, ट्रिनिटी सैयू और आयशा रिंबाई से मुलाकात की।

माजाव कॉफी और कटहल जैसे कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के काम में शामिल है, पद्मश्री पुरस्कार विजेता ट्रिनिटी सैयू हल्दी के उत्पादन में शामिल है और रिंबाई एक प्रमुख उद्यमी है।

मजाव ने कहा कि उन्होंने सीतारमण से अपने जैसे संघर्षरत उद्यमियों की मदद के लिए जीएसटी कम करने का आग्रह किया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, “मैंने पूछा कि क्या प्रसंस्कृत / पैकेटबंद खाद्य पदार्थों के लिए जीएसटी स्लैब को मौजूदा 18 प्रतिशत की दर को कम किया जा सकता है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस पर पुनर्विचार करेंगी और इस पूरे मामले पर गौर करेंगी।’’

भाषा राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments