नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. (एमईआईएल) ने बुधवार को कहा कि कंपनी को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एनपीसीआईएल) से 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर रिएक्टरों की आपूर्ति के लिए लगभग 13,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में एमईआईएल का पहला कदम है।
एमईआईएल ने कहा कि उसे ‘‘कर्नाटक में 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर रिएक्टर – कैगा यूनिट 5 और 6 – के निर्माण के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 12,800 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर मिला है।’’
कंपनी को यह ऑर्डर एनपीसीआईएल की गुणवत्ता सह लागत आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से मिला है।
हैदराबाद स्थित एमईआईएल भारत की अग्रणी बुनियादी ढांचा कंपनियों में से एक है। कंपनी की बिजली, पानी, हाइड्रोकार्बन, सिंचाई, तेल और रिग, रक्षा, परिवहन, कॉम्प्रेस्ड गैस वितरण और इलेक्ट्रिक परिवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक उपस्थिति है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.