scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतमेघा इंजीनियरिंग ने प्रमुख परियोजनाएं हासिल करने के आसपास ही खरीदे चुनावी बॉन्ड

मेघा इंजीनियरिंग ने प्रमुख परियोजनाएं हासिल करने के आसपास ही खरीदे चुनावी बॉन्ड

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हासिल करने की तारीख के आसपास ही कई चुनावी बॉन्ड खरीदे। इसमें जम्मू-कश्मीर में 4,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाई जा रही जोजिला सुरंग परियोजना भी शामिल है।

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के बृहस्पतिवार को जारी चुनावी बॉन्ड से संबंधित आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद स्थित कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने कुल 966 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। चुनावी बॉन्ड खरीदने के लिहाज से यह कंपनी दूसरे स्थान पर रही है।

गैर-सूचीबद्ध फर्म ने चुनावी बॉन्ड से भाजपा को सबसे अधिक लगभग 585 करोड़ रुपये का चंदा दिया। इसके बाद बीआरएस को 195 करोड़ रुपये और द्रमुक को 85 करोड़ रुपये का चंदा मिला।

आंकड़ों के मुताबिक एमईआईएल ने अक्टूबर, 2020 में 20 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे। इसी साल कंपनी ने अक्टूबर-नवंबर में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एशिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग परियोजना हासिल की थी।

एमईआईएल ने मार्च, 2023 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण के लिए 3,681 करोड़ रुपये की परियोजना हासिल की थी। इसके अगले महीने अप्रैल, 2023 में कंपनी ने कुल 140 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे।

एमईआईएल ने अक्टूबर 2019 में पांच करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे। नवंबर 2019 में कंपनी को आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार से 4,358 करोड़ रुपये की परियोजना मिली थी।

कंपनी के पास उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी कई परियोजनाएं हैं।

इस जानकारी पर प्रतिक्रिया के लिए कंपनी को भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं आया है।

इस कंपनी की स्थापना 1989 में उद्योगपति पामीरेड्डी पिची रेड्डी ने मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज के रूप में की थी। वर्ष 2006 में इसने अपना नाम बदलकर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कर लिया और बांध, प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क, बिजली संयंत्र और सड़कों जैसी बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सक्रिय हो गई।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments