scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतचिकित्सा उपकरण विनिर्माता स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दें: मांडविया

चिकित्सा उपकरण विनिर्माता स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दें: मांडविया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने चिकित्सा उपकरणों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में स्थानीय स्तर के अलावा वैश्विक बाजारों में भी वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि मांडविया ने मंगलवार को चिकित्सा उपकरणों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में शामिल छह कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह बात कही।

मांडविया ने कहा कि देश में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के पास घरेलू बाजार के अलावा वैश्विक स्तर पर भी वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में चिकित्सा उपकरणों का विनिर्माण घरेलू आपूर्ति शृंखला को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सा उपकरण विनिर्माता कंपनियों से इस क्षेत्र को स्थानीय स्तर पर मजबूती देने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे घरेलू चिकित्सा उपकरणों के स्थानीय विनिर्माण को मजबूती मिलेगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मांडविया ने विनिर्माताओं से इस क्षेत्र में आयात और निर्यात का फासला कम करने के लिए मिलकर काम करने का भी आह्वान किया।

फार्मास्युटिकल विभाग ने मार्च, 2020 में चिकित्सा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई योजना की शुरुआत की थी।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments