नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ ने सोमवार को कहा कि वह असम के गुवाहाटी में 400 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल बनाने के लिए करीब 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड से तीन एकड़ जमीन 30 करोड़ रुपये में खरीदने को मंजूरी दी।
ग्लोबल हेल्थ ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने 400 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के लिए जमीन की लागत सहित करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है।
मेदांता के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नरेश त्रेहन ने कहा, ”यह स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और असम तथा उसके पड़ोसी राज्यों में लाखों लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने की दिशा में एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत है।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.