scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमैक्सविल 322 करोड़ रुपये में एकरेज बिल्डर्स का अधिग्रहण करेगी

मैक्सविल 322 करोड़ रुपये में एकरेज बिल्डर्स का अधिग्रहण करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) मैक्स वेंचर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (मैक्सविल) 322.50 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर एकरेज बिल्डर्स का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी का उद्देश्य इस अधिग्रहण से दिल्ली-एनसीआर में अपने रियल एस्टेट कारोबार का विस्तार करना है। एकरेज बिल्डर्स के पास गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर 7.15 एकड़ जमीन है।

मैक्सविल दरअसल मैक्स समूह का हिस्सा है। कंपनी की इस भूमि खंड पर 16 लाख वर्ग फुट क्षेत्र को पट्टे पर देने के साथ एक वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने की योजना है।

कंपनी इसी के साथ गुरुग्राम रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश कर रही है। नोएडा और दिल्ली के संपत्ति बाजारों में इसकी मौजूदगी पहले से ही है।

मैक्सविल ने बयान में कहा कि उसकी इकाई मैक्स एस्टेट्स ने एकरेज बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 322.50 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर अधिग्रहण करने को लेकर शेयर खरीद समझौता किया है।

कंपनी के अनुसार, इस लेनदेन के अगले साल फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।

अधिग्रहण के बाद, एकरेज बिल्डर्स….मैक्स एस्टेट्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

मैक्सविल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साहिल वाचानी ने कहा कि यह अधिग्रहण गुरुग्राम में हमारे प्रवेश का प्रतीक है जो दिल्ली-एनसीआर और पूरे भारत में वाणिज्यिक रियल एस्टेट (सीआरई) के लिए एक प्रमुख बाजार है।

भाषा रिया जतिन

जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments