scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतजेपी हेल्थकेयर में 1,660 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 64 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी मैक्स

जेपी हेल्थकेयर में 1,660 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 64 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी मैक्स

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को कहा कि वह 1,660 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर जेपी हेल्थकेयर में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

मैक्स हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया कि उसने जेपी हेल्थकेयर लिमिटेड (जेएचएल) के प्रवर्तकों लक्षदीप समूह के साथ एक रणनीतिक समझौता किया है, जो कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रही है।

कंपनी ने कहा कि सहयोग और प्रस्तावित अधिग्रहण से मैक्स हेल्थकेयर को जेएचएल में एक नियंत्रक हिस्सेदारी मिलेगी। इसमें जेएचएल की प्रमुख संपत्ति नोएडा स्थित 500 बिस्तरों वाला जेपी अस्पताल भी शामिल है।

बयान के मुताबिक मैक्स जेएचएल के वित्तीय लेनदारों के स्वीकृत दावों का पुनर्भुगतान करेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments