scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 376 करोड़ रुपये पर

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 376 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट का मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 376 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 311 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका सकल राजस्व 29 प्रतिशत बढ़कर 2,429 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,888 करोड़ रुपये था।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि तिमाही के दौरान कंपनी ने कॉरपोरेट कार्रवाइयों और दो विलय एवं अधिग्रहण लेनदेन सहित दीर्घकालिक विकास के लिए खुद को तैयार करने को महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम उठाए।

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से, हमने वैशाली में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से सटी भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जिससे इस व्यस्त अस्पताल में विस्तार का मार्ग प्रशस्त हुआ है।’’

एक नियामकीय सूचना में, कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 1.5 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments