scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशअर्थजगत-मैट्रिक्स जियो का 40 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को खुलेगा, मूल्य दायरा 98-104 रुपये

-मैट्रिक्स जियो का 40 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को खुलेगा, मूल्य दायरा 98-104 रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) ड्रोन आधारित भू-स्थानिक एवं इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस ने अपने 40 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 98-104 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसका आईपीओ 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ पूरी तरह से 38.65 लाख शेयर का एक नया निर्गम है।

बयान के अनुसार, ‘‘ इस निर्गम का मूल्य दायरा 98-104 रुपये तय किया गया है..’’

कंपनी की स्थापना 2008 में की गई थी। मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस एक परामर्श कंपनी है जो उन्नत सर्वेक्षण प्रौद्योगिकियों जैसे फोटोग्रामेट्री, लिडार, जीआईएस, और ड्रोन और सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग करके ‘रिमोट सेंसिंग’ में विशेषज्ञता रखती है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments