नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने इस साल 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत निवेश की योजना बनाई है।
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अजय सेठ के अनुसार इसमें हरियाणा में नये संयंत्र का निर्माण कार्य और नये मॉडलों की पेशकश शामिल है।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने सोनीपत जिले में नये संयंत्र पर काम शुरू कर दिया है। खरखोदा स्थित संयंत्र के 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। इसकी उत्पादन क्षमता पहले चरण में 2.5 लाख इकाई होगी।
इस समय मारुति सुजुकी के हरियाणा में दो विनिर्माण संयंत्र हैं। इसके अलावा गुजरात में सुजुकी मोटर के संयंत्र में भी कंपनी उत्पादन करती है। उसकी कुल उत्पादन क्षमता 22 लाख इकाई प्रतिवर्ष है।
सेठ ने विश्लेषकों के साथ एक वार्ता में कहा, ‘‘हम इस साल 7,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेंगे।’’
निवेश योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित राशि में विभिन्न गतिविधियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें (सोनीपत संयंत्र के लिए) विभिन्न विक्रेताओं को ठेके देने होंगे। यह पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा होगा।’’
सेठ ने आगे कहा, ‘‘इसके अलावा नए मॉडलों की पेशकश पर निवेश करना है। मुझे लगता है कि पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा यहां लगाया जाएगा। ये दो क्षेत्र हैं, जहां अधिकतम पूंजीगत निवेश किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा शोध एवं विकास, नियमित रखरखाव जैसे क्षेत्रों में भी निवेश किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
