scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमारुति सुजुकी ने वाहन ऋण के लिए हीरो फिनकॉर्प से किया समझौता

मारुति सुजुकी ने वाहन ऋण के लिए हीरो फिनकॉर्प से किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शनिवार को कहा कि उसने वाहन ऋण के लिए हीरो फिनकॉर्प के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने बयान में कहा, “हीरो फिनकॉर्प के साथ सहयोग करने से हम अभिनव, पारदर्शी और आकर्षक वित्तपोषण समाधान दे सकेंगे, जो कार ऋण के लिए ग्राहकों की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा।”

उन्होंने कहा कि इस समझौते के साथ, आज एमएसआई के पास ग्राहकों के लिए 40 से अधिक खुदरा वित्त साझेदार हैं, जिससे उन्हें अपनी विभिन्न आवश्यकताओं के अनुरूप वित्त विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध हो रही है।

हीरो फिनकॉर्प के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिमन्यु मुंजाल ने कहा, “मारुति सुजुकी के साथ यह साझेदारी हमें हर भारतीय के लिए कार स्वामित्व को अधिक आसान, अधिक सुलभ और परेशानी मुक्त बनाने की दिशा में एक कदम आगे ले जाती है।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments