scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमारुती सुजुकी ने नयी वैगनआर उतारी, कीमत 5.39 लाख रुपये

मारुती सुजुकी ने नयी वैगनआर उतारी, कीमत 5.39 लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुती सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी हैचबैक कार वैगनआर का नया संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.39 से 7.10 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी के अनुसार नयी वैगनआर में के-सीरीज एक और 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। यह वाहन के न चलने पर स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ आती है।

मारुती ने बताया कि नयी वैगनआर पेट्रोल और एस-सीएनजी दोनों ईंधन के विकल्प में मौजूद है। नयी वैगनआर मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएएस) ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों साथ आती है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments