नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसके बिक्री केंद्र यानी शोरूम की संख्या बढ़कर 3,700 तक पहुंच जाएगी।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मानेसर संयंत्र की उत्पादन क्षमता में एक लाख इकाई की वृद्धि होने के साथ बढ़ी हुई मांग को तेजी से पूरा किया जा सकेगा।
देश में सबसे बड़े कार विनिर्माता के बिक्री केंद्र की संख्या शुक्रवार को 3,500 के आंकड़े को पार कर गई। एक दशक पहले मारुति सुजुकी के डीलरशिप की संख्या 1,300 थी।
ऑटो कंपनी ने शुक्रवार को हैदराबाद में अपने 3,500वें बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया, जो नेक्सा की बिक्री इकाई है।
एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कंपनी की नेटवर्क विस्तार योजनाओं के बारे में बताया, ”उम्मीद है कि मार्च के अंत तक हमारे 3,700 बिक्री केंद्र होंगे।”
उन्होंने कहा कि देश भर में बिक्री के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर कंपनी जोर दे रही है। कंपनी का बिक्री नेटवर्क अब शहरी केंद्रों के साथ ही छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.