scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतईवी परियोजना को लेकर जताई गई चिंताओं को मारुति के चेयरमैन ने नकारा

ईवी परियोजना को लेकर जताई गई चिंताओं को मारुति के चेयरमैन ने नकारा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) मारुति सुजूकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने सुजूकी की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) परियोजना को लेकर उठायी गयी चिंताओं को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस निवेश में कंपनी और हितधारकों के खिलाफ कुछ भी नहीं है।

घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी के चेयरमैन की तरफ से यह बयान सुजुकी की ईवी परियोजना के बारे में प्रॉक्सी सलाहकार फर्म आईआईएएस द्वारा उठाई गई चिंताओं के बाद आया है।

आईआईएएस के उठाए सवालों का जवाब देते हुए भार्गव ने कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) में तैयार होने वाले ईवी समेत सभी उत्पादों को मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) द्वारा ही बाजार में बेचा जाएगा।

आईआईएएस ने दरअसल सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) के एमएसआई के बजाय ईवी परियोजना में सीधे निवेश करने के फैसले को लेकर गंभीर सवाल उठाया था।

भार्गव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस प्रॉक्सी सलाहकार कंपनी ने गुजरात में सुजुकी मोटर संयंत्र की स्थापना के समय भी सवाल उठाये थे। शेयरधारकों ने प्रॉक्सी फर्म की सलाह को बुरी तरह खारिज कर दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस निवेश के पक्ष में एकतरफा मतदान किया गया। अभी तक सिर्फ इस परियोजना को लेकर चर्चा हुई है और कोई नया समझौता नहीं हुआ है।’’

कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि इस समझौते को शेयरधारकों द्वारा पहले ही मंजूरी दे दी गई थी और इसका विरोध करने के लिए इसमें कुछ भी नया नहीं था।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments