मुंबई, आठ जून (भाषा) शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती गिरावट से उबर गए और सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 317 अंक का उछाल आया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा गया है कि शहरों और गांवों में मांग में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, जिससे बाजार में तेजी लौटी।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 316.63 अंक चढ़कर 55.423.97 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.95 अंक की तेजी के साथ 16,514.30 अंक पर पहुंच गया।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2022-23 की तीसरी मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और केंद्रीय बैंक वृद्धि को समर्थन देता रहेगा।
केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.