नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) बीएसई में तेजी के माहौल के बीच सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सोमवार को अबतक के रिकॉर्ड स्तर 400.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यह पहला मौका है जब बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों को कुल बाजार मूल्यांकन 400 लाख करोड़ रुपये के पार बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स भी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 494.28 अंक उछलकर 74,742.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में इस तेजी की बदौलत बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,00,86,722.74 करोड़ रुपये (4.81 लाख करोड़ डॉलर) के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
इस तरह बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 10 महीने के भीतर ही 100 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले साल जुलाई में 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.