scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतगोवा में समुद्री विकास परिषद की बैठक शुरू, सागरमाला जैसी पहल पर होगी चर्चा

गोवा में समुद्री विकास परिषद की बैठक शुरू, सागरमाला जैसी पहल पर होगी चर्चा

Text Size:

पणजी, 12 सितंबर (भाषा) गोवा में बृहस्पतिवार को शुरू हुई समुद्री विकास परिषद की 20वीं बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रमुख कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। इसमें प्रमुख सागरमाला सहित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह जानकारी दी।

सोनोवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समाधान खोजने और इस क्षेत्र में भविष्य की कार्रवाई का रास्ता तय करने के लिए तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ ‘समुद्री भारत दृष्टिकोण 2030’ और ‘समुद्री अमृतकाल दृष्टिकोण 2047’ जैसी पहल पर चर्चा की जाएगी।

सोनोवाल ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्राप्त उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। पिछले 10 वर्षों में समुद्री क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हमारे बंदरगाह संचालन का मानक बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कार्गो संचालन क्षमता में वृद्धि हुई है। हमारा सपना भारत को अग्रणी समुद्री देशों में से एक बनाना है।

सोनोवाल ने कहा, ‘‘सागरमाला कार्यक्रम के तहत मंत्रालय ने अंशधारकों के परामर्श से 5.6 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 805 परियोजनाओं की पहचान की है। इनमें से 1.6 लाख करोड़ रुपये की लागत से 250 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। करीब 200 परियोजनाएं क्रियान्वयन के स्तर पर हैं, जबकि 160 परियोजनाएं विकास के विभिन्न चरणों में हैं। यह सब राज्य सरकारों और निजी कारोबारियों की सक्रिय भागीदारी के कारण संभव हुआ है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments