scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में समुद्री उत्पादों का निर्यात 35 प्रतिशत बढ़ा

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में समुद्री उत्पादों का निर्यात 35 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) देश से समुद्री उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर, 2021) में 35 प्रतिशत बढ़कर 6.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4.5 अरब डॉलर रहा था।

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दिसंबर, 2021 में समुद्री उत्पादों का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़कर 72.05 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

देश के पांच प्रमुख निर्यात गंतव्यों में अमेरिका, चीन, जापान, वियतनाम और थाइलैंड शामिल हैं। देश से समुद्री उत्पादों के निर्यात में मूल्य के हिसाब से सबसे अधिक 74 प्रतिशत हिस्सा झींगे (फ्रोजन) का रहा। इसके अलावा फ्रोजन मछली का हिस्सा सात प्रतिशत तथा स्क्विड का हिस्सा पांच प्रतिशत रहा।

मई, 2020 में पेश की गई प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत मछली निर्यात का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये रखा गया है। इसके अलावा इस योजना के तहत 70 लाख टन अतिरिक्त मछली उत्पादन और आने वाले वर्षों में 55 लाख रोजगार अवसरों के सृजन का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्रालय ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि भारत का अंतिम उपभोक्ता खाद्य उत्पादों मसलन रेडी-टू-ईट, रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-सर्व का निर्यात 2020-21 में 2.14 अरब डॉलर रहा है।

भाषा अजय प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments