कोलकाता, 13 मई (भाषा) तेल विपणन कंपनियों के ईंधन की मूल कीमत में पुनर्समायोजन के बाद कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी गई।
इस संशोधन से 12 मई से शहर में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
प्रमुख तेल विपणन कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘ पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जबकि डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। हालांकि, इसके विपरीत पटना में डीजल की कीमत में 60 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई जबकि अन्य पूर्वी राज्यों में ईंधन की कीमतें यथावत रहीं।’’
मूल कीमत (केंद्रीय और राज्य करों को जोड़ने से पहले तेल विपणन कंपनियों द्वारा निर्धारित बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है) की समय-समय पर समीक्षा की जाती है और विभिन्न परिचालन व तार्किक कारकों के आधार पर समायोजित की जाती है।
हालांकि, ऐसे बदलाव आमतौर पर मामूली होते हैं लेकिन वे उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए जाने वाले ईंधन के खुदरा मूल्य को सीधे प्रभावित करते हैं।
यह नवीनतम वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर रही हैं और उपभोक्ता मुद्रास्फीति चिंता का विषय बनी हुई है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.