scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशअर्थजगतमनमोहन सिंह को मरणोपरांत पी वी नरसिम्हा राव स्मृति अर्थशास्त्र सम्मान

मनमोहन सिंह को मरणोपरांत पी वी नरसिम्हा राव स्मृति अर्थशास्त्र सम्मान

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत के आर्थिक बदलाव और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत पी वी नरसिम्हा राव स्मृति अर्थशास्त्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

हैदराबाद स्थित पी वी नरसिम्हा राव स्मृति संस्थान (पीवीएनएमएफ) ने एक बयान में बताया कि पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

यह पुरस्कार पूर्ववर्ती योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और सेंटर फॉर सोशल एंड इकॉनमिक प्रोग्रेस के विशिष्ट फेलो मोंटेक सिंह अहलूवालिया द्वारा प्रदान किया गया।

अर्थशास्त्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए पीवीएनएमएफ द्वारा इस पुरस्कार की स्थापना की गई थी।

पीवीएनएमएफ के अध्यक्ष के रामचंद्र मूर्ति और महासचिव माधमचेट्टी अनिल कुमार भी समारोह में उपस्थित थे।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments