scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपैनेशिया बायोटेक के फॉर्मूलेशन ब्रांड का 1,872 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी मैनकाइंड फार्मा

पैनेशिया बायोटेक के फॉर्मूलेशन ब्रांड का 1,872 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी मैनकाइंड फार्मा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) मैनकाइंड फार्मा ने सोमवार को कहा कि वह पैनेशिया बायोटेक फार्मा के फॉर्मूलेशन ब्रांडों का भारत एवं नेपाल बाजार के लिए 1,872 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।

इस सौदे पर दोनों ही पक्षों ने निर्णायक सहमति जताई है। इस समझौते के तहत मैनकाइंड फार्मा पैनेशिया बायोटेक की पूर्ण स्वामित्व वाली पैनेशिया बायोटेक फार्मा की संबंधित कारोबार में लगी बिक्री एवं विपणन टीम को बरकरार रखेगी।

मैनकाइंड फार्मा के प्रबंध निदेशक एवं वाइस चेयरमैन राजीव जुनेजा ने एक बयान में कहा कि यह सौदा दोनों कंपनियों को एक दूसरे के पूरक के रूप में सामने लेकर आता है। उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण के जरिये मैनकाइंड फार्मा जीवनशैली, कैंसर निदान एवं पारदर्शी कारोबार में नए उपचारात्मक क्षेत्रों की तलाश कर पाएगी।

पैनेशिया बायोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि घरेलू फॉर्मूलेशन ब्रांड पोर्टफोलियो की बिक्री कर्ज-मुक्त होने और निर्यात पर केंद्रित होने की कंपनी की योजना के अनुरूप है।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments