scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमैनकाइंड फार्मा ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

मैनकाइंड फार्मा ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतयी प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत कंपनी के प्रवर्तक, मौजूदा निवेशकों और शेयरधारकों की 4,00,58,884 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

ओएफएस में रमेश जुनेजा और राजीव जुनेजा क्रमश: 37,05,443 और 35,05,149 शेयरों की बिक्री करेंगे जबकि शीतल अरोड़ा द्वारा 28,04,119 शेयरों की बिक्री की जाएगी।

इसके अलावा केयर्नहिल सीआईपीईएफ द्वारा 1,74,05,559 शेयर, केयर्नहिल सीजीपीई द्वारा 26,23,863 इक्विटी शेयर, बेज लिमिटेड द्वारा 99,64,711 शेयर और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट द्वारा 50,000 शेयरों की बिक्री की जाएगी।

कंपनी को प्रस्ताव से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। दस्तावेजों के अनुसार सभी आय बिक्री करने वाले शेयरधारकों को मिलेगी।

कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

भाषा

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments