उत्तरपाड़ा (पश्चिम बंगाल) 27, जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए कंपनियों को दी गई ऐसी भूमि को वापस लेने की चेतावनी दी है, जो बेकार पड़ी हुई हैं।
ममता ने हुगली जिले में निजी कंपनी टीटागढ़ वैगन्स के एक कार्यक्रम में मुख्य सचिव से वाहन विनिर्माता हिंदुस्तान मोटर्स (एचएम) की बेकार पड़ी जमीन की जांच करने और इसे वापस लेने पर विचार करने को कहा।
राज्य सरकार दरअसल इस जमीन पर एक औद्योगिक क्षेत्र बनाना चाहती है।
उन्होंने एचएम के स्वामित्व वाले सीके बिड़ला समूह से कहा, ‘‘आपको उद्योग स्थापित करने के लिए 700 एकड़ भूमि दी गई थी। यह बेकार क्यों पड़ी हुई है?’’
बनर्जी दरअसल पर इस बात से नाराज थीं कि टीटागढ़ वैगन्स को उत्तरपाड़ा संयंत्र में अपनी नई आधुनिक मेट्रो कोच फैक्ट्री लगाने के लिए अतिरिक्त पांच एकड़ जमीन नहीं मिली। एचएम का संयंत्र टीटागढ़ वैगन से सटा हुआ है और उसे 30 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया था।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.