scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतममता ने सरकारी बैंकों से छात्रों के क्रेडिट कार्ड आवेदनों को तेजी से मंजूरी देने को कहा

ममता ने सरकारी बैंकों से छात्रों के क्रेडिट कार्ड आवेदनों को तेजी से मंजूरी देने को कहा

Text Size:

कोलकाता, 24 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा है कि वे छात्र-छात्राओं के क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को तेजी से मंजूरी दें। उन्होंने इस बात को दोहराया कि सरकार उनके लिए ‘गारंटी’ देगी।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों को क्रेडिट कार्ड के वितरण कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार पहले ही छात्र-छात्राओं को 5,000 कार्ड जारी कर चुकी है। इसके अलावा 20,000 क्रेडिट कार्ड को मंजूरी दी जा चुकी है।

राज्य सरकार की योजना के तहत विद्यार्थी आसान ब्याज पर 15 साल के लिए 10 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण ले सकते हैं।

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने इस योजना के लिए 5,042 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सहकारी बैंक पहले से अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहे हैं। मैं चाहूंगी कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भी इसी भावना के साथ आगे आएं। इन प्रस्तावों को तेजी से मंजूरी दी जाए। सरकार प्रत्येक कर्ज लेने वाले के लिए ‘गारंटी’ देगी। ऐसे में बैंक जो कर्ज देंगे उसपर गारंटी होगी।’’

भाषा अजय

, अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments