(ग्राफिक्स के साथ)
नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) अमेरिकी शेयर बाजार नैसडैक पर सूचीबद्ध यात्रा बुकिंग मंच मेकमाईट्रिप का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 2.92 करोड़ डॉलर रहा है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 17.19 करोड़ डॉलर रहा था। हालांकि, पिछले वर्ष के लाभ में स्थगित कर परिसंपत्तियों की मान्यता पर 12.61 करोड़ डॉलर की एकमुश्त आय और 3.06 करोड़ डॉलर की एक अन्य प्राप्ति शामिल थी।
मेकमाईट्रिप ने कहा कि इन एकमुश्त लाभ को छोड़ दिया जाए तो, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 1.52 करोड़ डॉलर था।
यात्रा मंच ने कहा कि सकल बुकिंग स्थिर मुद्रा में 30.4 प्रतिशत बढ़कर 255.31 करोड़ डॉलर हो गई, जो एक साल पहले 203.9 करोड़ डॉलर थी।
आईएफआरएस (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक) के अनुसार, कंपनी की आमदनी स्थिर मुद्रा में 25.6 प्रतिशत बढ़कर 24.55 करोड़ डॉलर हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 20.29 करोड़ डॉलर थी।
इसके अलावा, कंपनी का समायोजित परिचालन लाभ मार्च तिमाही में 37.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4.47 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.24 करोड़ डॉलर था।
मेकमाईट्रिप समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष में मजबूत वृद्धि और बढ़ते मार्जिन के साथ रिकॉर्ड सकल बुकिंग और राजस्व हासिल किया है, जो हमारे मंच की ताकत, हमारे ब्रांड की लोकप्रियता और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा मांग में निरंतर गति को दर्शाता है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.