नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) बायजू ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ‘थिंक एंड लर्न’ के बहुलांश शेयरधारकों ने अधिकृत शेयर पूंजी को बढ़ाने के कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बायजू ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने राइट इश्यू के जरिये 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए थे।
इससे पहले 29 मार्च को हुई ईजीएम का कंपनी के निवेशकों के एक समूह ने विरोध किया था।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘29 मार्च, 2024 को आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में प्रस्ताव को कुल पड़े वोटों के 55 प्रतिशत के बहुमत से मंजूरी दी गई। मतदान प्रक्रिया छह अप्रैल 2024 को संपन्न हुई, जिसमें ईजीएम और डाक मतपत्र दोनों शामिल थे। इन मतपत्रों की एक स्वतंत्र तीसरे पक्ष ने विधिवत जांच की है।”
बयान में कहा गया कि ईजीएम प्रस्तावों की मंजूरी से बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को नए शेयर जारी करने और नकदी की कमी से निपटने में मदद मिलेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.