नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री जनवरी, 2022 में 19.55 प्रतिशत बढ़कर 46,804 इकाई पर पहुंच गई।
महिंद्रा ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक साल पहले इसी महीने में उसने 39,149 गाड़ियों की बिक्री की थी।
मुंबई स्थित वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि जनवरी, 2022 के दौरान उसने घरेलू बाजार में 19,964 इकाइयां बेचीं जबकि एक साल पहले इसी महीने में उसने 20,634 इकाइयों की बिक्री की थी।
इसके अलावा कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जनवरी 2022 में बढ़कर 23,979 इकाई पर पहुंच है। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने इस श्रेणी में 16,229 इकाइयां बेचीं थी।
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 2,861 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,286 इकाई था।
भाषा जतिन मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.