scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा वर्ष 2027 तक 250 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी

महिंद्रा वर्ष 2027 तक 250 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि वह वर्ष 2027 के आखिर तक 250 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बना रही है। हर स्टेशन की क्षमता 180 किलोवाट होगी।

मुंबई की वाहन विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नेटवर्क में 250 स्टेशनों पर 1,000 चार्जिंग पॉइंट होंगे, जो भारत में ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा को मज़बूत करने की सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप होगा।

कंपनी ने पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-75, बेंगलुरु-चेन्नई हाईवे पर होसकोटे और दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर दूर एनएच-44 पर मुरथल में पहले दो चार्ज-इन स्टेशन शुरू कर दिए हैं।

कंपनी ने कहा कि चार्ज-इन स्टेशन खास तौर पर बड़े राजमार्ग गलियारे पर बनाए जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि हर स्टेशन रेस्टरां, कैफे जैसी रास्ते की सुविधाओं के साथ होगा, जिससे वे यात्रियों के लिए रुकने की स्वाभाविक जगह बन जाएंगे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments