scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा की बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत बढ़कर 83,702 इकाई पर

महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत बढ़कर 83,702 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की फरवरी में वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 83,702 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माता ने पिछले साल फरवरी में 72,923 इकाइयां बेची थीं।

एमएंडएम ने शनिवार को कहा कि ‘यूटिलिटी’ वाहन खंड में फरवरी में उसने घरेलू बाजार में 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ 50,420 वाहन बेचे, जो पिछले साल फरवरी में 42,401 इकाई थी।

पिछले महीने कंपनी का निर्यात 99 प्रतिशत बढ़कर 3,061 इकाई हो गया, जो फरवरी, 2024 में 1,539 इकाई था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने एक बयान में कहा, “यह मजबूत प्रदर्शन हमारे एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) खंड के लिए निरंतर सकारात्मक गति का परिणाम है।”

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री 25,527 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 21,672 इकाई थी। फरवरी में निर्यात 1,647 इकाई रहा।

एमएंडएम कृषि उपकरण खंड के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, “खरीफ की अच्छी फसल के बाद, अनुकूल मौसम के कारण रबी की फसल का पूर्वानुमान भी सकारात्मक दिख रहा है।”

उन्होंने कहा कि कृषि ऋण सीमा में वृद्धि, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का निरंतर समर्थन तथा रबी की बंपर फसल से भविष्य में ट्रैक्टर की मांग को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments