scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा की बिक्री अगस्त में एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई पर

महिंद्रा की बिक्री अगस्त में एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई रही।

वाहन कंपनी ने बीते वर्ष अगस्त में डीलरों को 76,755 इकाइयां भेजी थीं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उपयोगिता वाहन खंड में, कंपनी ने घरेलू बाजार में 39,399 वाहन बेचे। यह एक साल पहले इसी महीने में 43,277 इकाइयों की तुलना में नौ प्रतिशत कम है।

एमएंडएम ने कहा कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 26,201 ट्रैक्टर बेचे, जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 20,518 थी।

कंपनी के सीईओ (वाहन खंड) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ‘‘जीएसटी की अंतिम घोषणा के करीब आने के साथ, हमने अपने डीलरों द्वारा रखे जा रहे स्टॉक को कम करने के लिए थोक बिलिंग को कम करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी जीएसटी के युक्तिसंगत होने की उम्मीद कर रही है। यह कदम त्योहारों के दौरान मांग को बढ़ावा देगा।

पिछले महीने कुल ट्रैक्टर बिक्री 28,117 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,917 इकाई थी।

इस महीने ट्रैक्टर निर्यात 1,916 इकाई रहा, जबकि अगस्त 2024 में यह 1,399 इकाई था।

एमएंडएम ने कहा कि अगस्त में ट्रकों और बसों के कारोबार में निर्यात सहित उसकी कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,701 वाहन रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments